दहेज के खिलाफ सभी को मिलकर खडे होने की जरूरत : राज्यपाल

4 Min Read
गया/ पटना  मां वैष्णो देवी सेवा समिति के तथा दावन में गरीब परिवार के संबंध रखने वाले 51 जोड़ियां का दहेज मुक्त सामूहिक विवाह रविवार को संपूर्ण हुआ एक विवाह ऐसा भी नामक कार्यक्रम के गर्व संस्करण में एक साथ 51 दूल्हे को बारात महाराणा प्रताप भवन से बजे गधे के साथ निकल कर विवाह एवं कार्यक्रम स्थल श्री कृष्णमूर्ति हाल में पहुंच रास्ते में अनेक व्यवसायिक एवं सामाजिक संस्थान ने उनका स्वागत क्या है इससे पूर्व महाराणा प्रताप भवन में संगीत एवं मेहंदी का रस पारंपरिक गीत के साथ किया गया इसके अनूठे विवाह में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अलंकार एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मढ़ी नीमू के अतिथि के तौर पर यहां पर आकर सभी 51 पर वधु को आशीर्वाद दिया इस मौके पर अपने संबोधन में राजपाल ने कहा कि गरीब जोड़ों की शादी एक अच्छी सामूहिक पहल है इसके लिए उन्होंने आए जोखन को धन्यवाद दिया इस मौके पर राजपाल ने कहा हमारे साथ समाज में कई तरह की कुरीतियों हैं जिससे जो हज एक बड़ी कुर्ती है जिसके चलते गरीब लोग अपनी बच्चों की शादी बड़ी मुश्किल से कर पाते हैं हमें इसके खिलाफ अभियान चलाने की जरूरत है इसके लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आना होगा आगे उन्होंने कहा की कुरीतियों को खत्म करना हम सब की जिम्मेदारी है इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री ने भी मां वैष्णो देवी सेवा समिति के पहला को काफी तारीफ की इस कार्यक्रम में राजपाल का स्वागत अध्यक्ष जीवन सिंह सचिव कन्हैया कन्हैया अग्रवाल कंजूस नंदकिशोर अग्रवाल मुकेश हजारिया जितेंद्र कुमार जीतू शिव कुमार गुप्ता उन लोगों ने किया इस अवसर पर जितेंद्र कुमार जीतू ने बताया कि श्री कृष्ण हॉल के बाहरी परिषद में विवाह के लिए 20000 स्क्वायर फीट में पंडाल बना था जिसके नीचे 51 मंडप 91 51 पंडित 51 जोड़े की विधि पूर्वक विधि पूर्वक विवाह संपन्न किया गया आगे उन्होंने कहा कि श्री कृष्णा हर के बाहरी परिसर में बरात आगमन पर 6000 लोगों के लिए सोरुचि भोज की व्यवस्था की की गई है विवाह के आयोजन के साथ मुस्कुलर डिस्ट्रॉफी जागरूक का संदेश लोकप्रिय पाटकर संजय सिन्हा ने दिया श्री कृष्ण के अंदर मां के दरबार को बहुत सजावट की गई थी जो सबके मन को बाहर था इसी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संज्ञा 5:45 से किस हाल में आयोजित हुआ इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका प्रिया मलिक ने पूरे हॉल को पृथ्वी से मुड़ कर दिया इस अवसर पर शिव कुमार गुप्ता ने भी बताया कि इसके सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए इस मौके पर मां वैष्णो देवी सेवा सम्मान 2023 4 घणमन लोगों को राजपाल के हाथ हो सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले एक चैनल के एडिटर सुप्रिया प्रसाद गायिका प्रिया मालिक एक कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट कंपनी झा और सूरत के प्रसिद्ध व्यवसाय महेश शिवानी जिन्होंने आज तक 4876निर्धन के नाम को निशुल्क शादी करवा कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है इसका हमको सफल बनाने में जगजीवन सिंह कन्हैया अग्रवाल नंद किशोर अग्रवाल मुकेश सरिया शिव कुमार गुप्ता जितेंद्र कुमार जीतू आदि लगे हुए थे इस मौके पर विधायक अरुण कुमार सिंह पूर्व मंत्री नितिन नवीन विधायक संजीव रसिया पूर्व केंद्रीय मंत्री पटना शहर सांसद रविशंकर प्रसाद आदि लोग मौजूद थे
87
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *