बिहार के बगहा नगर थाना अंतर्गत टेंगरहवा चखनी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां बरसी, जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. हालंकि घायलों के बारे में पुलिस अभी पुष्टि नहीं कर रही है. मौके पर पुलिस को देख दोनों पक्षों के अधिकांश लोग घटनास्थल से भाग खड़े हुए, वहीं इस मारपीट का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि उक्त जमीन पर मवेशी बांधे जाते हैं और दोनों पक्ष के लोग उस पर अपना दावा ठोकते हैं. लिहाजा जमीन पर कब्जे को लेकर आपस में दो पक्ष ऐसे भीड़े की मामला मारपीट तक पहुंच गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस को देख लोग वहां से भागने लगें. पुलिस फिलहाल मामले की जांच करते हुए विवादित जमीन पर धारा 144 लगाने की कार्रवाई में जुट गई है.
नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि चखनी चौक के पर पेट्रोल पंप के पास एक जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. जिसकी सूचना पुलिस को मिली और तत्काल पुलिस की गस्ती टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. साथ ही विवादित जमीन पर धारा 144 लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. धारा 144 लगाने से स्टेटस मेंटेन रह रहेगा और विवाद भी आगे नहीं बढ़ेगा.
नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि एक जमीन पर दो पक्षों के लोग दावा ठोक रहे हैं, इसी को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. हालांकि सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया गया है और अब जमीन पर धारा 144 लगाने की कार्रवाई की जा रही है.
60