बिहार में शराबबंदी है यहां शराब पीना पिलाना, बनाना और बेचना कानूनन जुर्म है. इसके बाद भी बिहार में खूब शराब तस्करी हो रही है. शराब तस्करी के नए नए जुगाड़ सामने आ रहे है. कभी एंबुलेंस में तो कभी, शव वाहन में, फल, सब्जी, दूध और तेल की गाड़ी में शराब तस्करी हो रही है. इतना ही नहीं कचरा गाड़ी, कबाड़ की गाड़ी और शौचालय सफाई की टंकी में भी शराब की तस्करी हो रही है. अब यात्री बस में तहखाना बनाकर शराब तस्करी का मामला सामने आया है.
बिहार के मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की करवाई में 36 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है. शराब यात्री बस में बनाए गए तहखाने में छुपाकर दिल्ली से सुपौल लाया जा रहा था. पुलिस ने ड्राइवर खलासी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मैठी टोल प्लाजा के पास उत्पाद विभाग ककी टीम ने करवाई की है.
उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है.बताया जा रहा है कि सिंह टूर एवम ट्रेवलेज लक्जरी बस में एक तहखाना बनाकर शराब को दिल्ली से सुपौल लेकर जा रहा था.उत्पाद विभाग की टीम ने गाय घाट थाना क्षेत्र के मैथी टोल प्लाजा के पास बस की जांच की ये बात सामने आई. बस के पिछले हिस्से में तहखाना बना हुआ था. उसमे अवैध विदेशी शराब छुपाकर रखा हुआ था. टीम ने ड्राइवर और दो कंडक्टर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही बस को भी जब्त कर लिया गया है.
सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक टूर और ट्रैवल बस में शराब की खेप लाई जा रही थी. टीम ने टोल प्लाजा के पास बस की जांच की तो बस से 36 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. बस के ड्राइवर त्रिलोक कुमार, कंडक्टर रंजीत कुमार और राजू तिवारी की गिरफ्तारी की गई है.
138