अशोक वर्मा
मोतिहारी : अमेरिका मे सेवारत युगल ई०ऋषभ राज और ई० स्वेता पटेल को पंच मंदिर रोड स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर प्रभारी द्वारा शिव अवतरण की विशेष जानकारी दी गई। सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा बहन द्वारा ब्रह्माकुमारी संस्था की स्थापना एवं विश्व के 150 देशो में चल रहे मूल्य निर्माण सेवा कार्य की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत की भूमि पर प्रत्येक 5000 वर्ष के अंतराल पर शिव बाबा का अवतरण होता है। उन्होंने यह भी कहा कि गीता ग्रंथ में इस बात की ओर इशारा किया गया है कि जब-जब धरा पर धर्म की ग्लानी होती है तब तब मैं आकर के धर्म स्थापित करता हूं ।उन्होंने कहा कि परमात्मा का अवतरण आज से 88 वर्ष पूर्व 1936 मे भारत की भूमि पर एक साधारण तन में हुआ और उसके बाद वे चयनित आत्माओं मे मूल्यों को भर रहे हैं ।उन्होंने संस्था का मूल उद्देश्य पवित्रता बताया और कहा कि आज दुनिया में धन संपदा तो काफी बढे हैं लेकिन घर-घर में अशांति कलह क्लेश बढे है, इसका मूल कारण आत्मा और परमात्मा मे संबंध का कमजोर होना है। उन्होंने भारत के प्राचीन सहज राजयोग की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे विश्व मे सेवारत तमाम ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्रो पर मुफ्त में सहज राज्य योग का अभ्यास करा कर आत्मा को सशक्त किया जा रहा है। उक्त अवसर पर सेवा केंद्र प्रभारी ने इंजीनियर युगल को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया । ईश्वरीय सौगात मे लक्ष्मी नारायण के चित्र को भेंट करते हुये कहा कि ब्रह्माकुमारी में मानव जीवन का लक्ष्य नर से नारायण और नारी से लक्ष्मी बनना है।
उक्त अवसर पर राजकुमार गुप्ता, सज्जन सिंघानिया के अलांवा सेवाकेंद्र के भाई बहन उपस्थित थे
36