मा बंगला मंदिर जयघोष से गूंज उठा मंदिर का वातावरण

2 Min Read
धीरज गुप्ता गया 
गया।शहर के माँ बगलामुखी मंदिर में सैकड़ो दर्शनार्थियों ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त पर विधिवत पूजन करके जयघोष किया, साथ ही साथ राम दरबार की पूजन और भव्य राम जी के रंगोली का चित्रण किया गया है।
मंदिर के पुजारी नागेंद्र मिश्र, अंशु मिश्र ,आचार्य निरंजन  सहित दर्जनों ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार किया है।इसके उपरांत संध्या काल मे हज़ारो दियों को प्रज्वल्लित करके दीप-ज्योति की अद्भुत श्रृंखला बनाई गई थी। राम जी के जीवन प्रसंग से जुड़े भजन की अद्भुत प्रस्तुति की गई जिसमें पंडित सौरभ मिश्र, नागेंद्र मिश्र,सूर्यानंद मंदिर,प्रवीण मिश्र, अजित मिश्र, हरिनंदन मिश्र, भाई जी, कुंदन मिश्र, रामाधार शर्मा, धर्मेंद्र मिश्र , शशि सर, राजू गुप्ता आदि ने अपनी श्रद्धा समर्पित की।लाला बाबू रोड निवासी रंगोली कलाकार सिकंदर कुमार ने लगातार 12 घंटे तक राम लला का चित्रण किया। रंगोली में प्रभु राम राजर्षि मुद्रा में है। उनके बाये कंधों पर धनुष है तो दाये हाथों में तीर है। प्रभु राम का दाया पैर रत्न जड़ित आसन पर विराजमान है तो, बाया पैर भूमि पर स्थापित है। हर्ष युक्त रामजी की रंगोली प्रतिमा देखते बन रही थी। चित्रण में मास्टर जितेंद्र, रोबिन, सोनल और राकेश कुमार का भी सहयोग रहा।हज़ारो लोगो ने प्रभु राम को दण्डवत किया।
25
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *