हाजीपुर में बुधवार की शाम अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मामला हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक स्थित मुक्ति मोहल्ला आदर्श पथ की है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मिठाकुंआ गांव के रहने वाले स्व. विजय कुमार सिन्हा के बेटे राम प्रकाश (35) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि राम प्रकाश बाइक से बाजार जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसमें राम प्रकाश को चार गोलियां लगी, जिससे वह मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। नगर थाना अध्यक्ष अस्मित कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई हैं। मृतक तीन भाई में सबसे छोटा था। मृतक के पिता की मौत एक साल पहले हुई थी।
हाजीपुर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि युवक के सिर में गोली लगी है। मौके से तीन खोखा बरामद किया गया है। जांच के बाद पता चलेगा कि गोली क्यों मारी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
96