अशोक वर्मा
मोतिहारी : सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के उपलक्ष्य मे भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।, कलश शोभा यात्रा में 101 महिलाएं एवं कन्याओं ने कलश यात्रा मे भाग लिया! वृंदावन से पधारे आचार्य विमल शुक्ला द्वारा विधि -विधान पूर्वक वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ गंगोत्री, यमुनोत्री, हरिद्वार के गंगाजल को मिलाकर सभी क्लश में जल भरवाया गया। गाजे-बाजे के साथ मधुपदमा विवाह भवन से कलश शोभा यात्रा शुरू हुई जो हिंदी बाजार चौक, पंच मंदिर, गांजा चौक, मेन रोड ,ज्ञान बाबू चौक, बनिया पट्टी होते हुए मधुपदमा भागवत कथा स्थल पर पहुंची। वहां कलश को विधि विधान के साथ यज्ञ स्थल पर स्थापित कराया गया !कलश यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु हाथ में राघे-राधे का ध्वज लिए साथ चल रहे थे। इस दौरान श्रद्धालु राधे-राधे, जय श्री कृष्ण का जय घोष लगा रहे थे! जिधर से क्लश यात्रा गुजरी उधर का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया! शोभा यात्रियों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा,की गई तथा शरबत, फल और जल के साथ स्वागत किया गया! यज्ञ के पांच यजमान अनूप कुमार, मुरारी प्रसाद ,राजू जी सहारा, बसंत कुमार ,नीरज कुमार श्रीमद् भागवत ग्रंथ को माथे पर रखकर शोभा यात्रा के आगे आगे चल रहे थे ।रास्ते मे श्रद्धालु गण हाथ जोडे दर्शन कर रहे थे !यज्ञ संयोजक अमित कुमार पिंटू ने बताया कि शुक्रवार 29 दिसंबर से 4 जनवरी तक वृंदावन धाम से पधारी कथा वाचिका राजनंदनी किशोरी जी द्वारा दोपहर 1:00 से संध्या 4:00 बजे तक मधुपदमा विवाह भवन के प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कराया जाएगा! वही राजू सहारा ने बताया कि 4 वर्ष की बाल्यावस्था से वृंदावन की कथा वाचिका राजनंदिनी किशोरी जी विभिन्न प्रदेशों में कथा श्रवण करा रही हैं ,12 वर्ष की उम्र में चंपारण के धरा धाम पर उनका आगमन हुआ है! प्रतिदिन कथा प्रसंग के अनुसार वृंदावन कृष्ण लीला मंडली द्वारा दिव्य झांकी का दर्शन भक्तों को देखने को मिलेगा! कार्यक्रम को सफल एवं दिव्य बनाने में संत रामप्रवेश दास, उमेश मोहता, लड्डू कुमार ,धीरज कुमार ,अनिल कुमार, विक्की कुमार ,केतन कमल, श्री प्रकाश, प्रेस प्रवक्ता राम भजन आदि लोग लग हुये हैं!
43