मामला मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग का है जहा बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान मो. अफरोज के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वो मीट की दुकान चलाता था। दुकान जाने के दौरान ही बाइक सवार अपराधियों ने अफरोज को गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वही गोली मारने का विडियों भी सीसीटीवी में कैद हो गया है जिसमे साफ तौर पर दिख रहा है कि अपराधियों ने कैसे अफरोज को गोली मारी है।
वही इस वारदात के बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई। मामले की जानकारी मिठनपुरा थाना की पुलिस को दी गई। सूचना के आलोक पर एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित, थाना अध्यक्ष राकेश कुमार दल बल के साथ आनन फानन में मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
घटना के बाद अफरोज के परिजन काफी आक्रोशित हो गए। परिजन और स्थानीय लोगों ने नकूलवा चौक को जाम कर दिया। साथ ही आगजनी कर प्रशासन के विरोध जमकर नारेबाजी किया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित परिजनों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त करवाया।
बताया कि अफरोज आपराधिक मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। आशंका जताई जा रही है कि किसी विवाद को लेकर ही उसकी हत्या की गई है।
एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने मो. अफरोज नामक युवक की हत्या कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आस पास के लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।
35