अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन,पूर्वी चंपारण कार्यकर्ता कनवेंशन संपन्न

2 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : अखिल भारतीय प्रगतशील महिला एसोसिएशन का जिलास्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन आज लक्ष्मण चौक,मोतिहारी स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में संपन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक शबनम खातून ने की जबकि मुख्य अतिथि के बतौर संगठन की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कन्वेंशन को संबोधित किया।
कन्वेंशन को संबोधित करते हुए मीना तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों की मार सबसे ज्यादा महिलाओं को झेलना पड़ रहा है।जहां बढ़ती कमरतोड़ महंगाई,बेरोजगारी से तंग तबाह हैं वहीं महिला होने के चलते हत्या,बलात्कार और दहेज उत्पीड़न की भी मार झेलनी पड़ रही है।मोदी सरकार की नई शिक्षा एवम स्वास्थ्य नीति भी गरीब और महिला विरोधी है।यह कंपनी मालिकों को फायदा पहुंचाने के लिए लागू की गई है।जिसके चलते शिक्षा एवम इलाज काफी महंगा हो गया है।जो महिलाओं के पहुंच से बाहर की चीज बनते जा रही है। इसी परिस्थिति में महिलाओं को संगठित होकर लड़ना होगा तभी हक अधिकार मिलेगा। मोदी सरकार राम मंदिर के बहाने एक बार फिर समाज में नफरत एवम विभाजन की चुनावी राजनीति कर रही है।जिससे देश बर्बाद होगा।
उन्होंने आगे कहा की ऐपवा महिलाओं के सुरक्षा,सम्मान,शिक्षा,रोजगार और वासगीत जमीन एवम आवास की गारंटी के लिए अभियान चलाएगी।स्कीम वर्कर्स महिलाओं जैसे आशा,रसोइया और आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका को न्यूनतम 18000 रुपए मासिक मानदेय की गारंटी के लिए लड़ रही है।18000 से ज्यादा सेविका/सहायिका की चयन मुक्ति आदेश को वापस लेने की मांग की।अंत में 27 सदस्यीय जिला संयोजन समिति का गठन किया गया और 20जनवरी 2023 को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन तथा 11फरवरी2024 को मोतिहारी में हजारों महिलाओं की भागीदारी के साथ मोतिहारी में जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। कन्वेंशन को देवंती देवी, कुमांती देवी,अनिता कुमारी,सिंधु देवी,बबिता देवी,चंदा देवी,जमीला खातून,शमीमा खातून,भाकपा माले नेता विष्णुदेव प्रसाद यादव,भैरव दयाल सिंह,भाग्यनारायण चौधरी,दिनेश कुशवाहा,बिगन राम,छबिलाल महतो,गजेंद्र सहनी,अशोक कुशवाहा,रंजन कुमार आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।
28
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *