विकसित भारत संकल्प यात्रा रुक्मणि तलाब एवं अक्षय वट मे नगर विधायक द्वारा

3 Min Read
  • कार्यकर्ता कोई मदत नहीं विधायक द्वारा डा प्रेम कुमार द्वारा 
गया ।केंद्र की मोदी सरकार का विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ सुबह प्रथम पाली में रुक्मणी तालाब के निकट अक्षयवट एवं शाम को दूसरी पाली में बाईपास मिडिल स्कूल के पास पहुंचा। जहां पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने स्वागत करते हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के योजनाओं के बारे में बताएं। डॉ कुमार ने बताया कि पीएम ई बस योजना के अंतर्गत बिहार को 200 बैटरी संचालित बस दी गई है जिसमें 50 बस गया को मिला है। उजाला योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने सस्ती दरों पर एलइडी बल्ब उपलब्ध कराया। पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर G20 के अध्यक्ष के रूप में वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन किया गया जिसका लक्ष्य प्रौद्योगिकी के विकास को सुविधाजनक बनाना, टिकाऊ जैव ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना है। देश के विरासत और विकास को आगे बढ़ाते हुए भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि के रूप में स्टैचू ऑफ यूनिटी, डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विशाल प्रतिमा लगाई गई। देश की संस्कृति से विश्व को अवगत कराने के लिए भारत मंडपम एवं कई सांस्कृतिक स्थलों का विकास किया गया जैसे महाकाल लोक कॉरिडोर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या मंदिर,  केदारनाथ धाम, सोमनाथ आदि। अंतरिक्ष में भारत की क्षमता से विश्व को अवगत कराते हुए चंद्रयान मिशन, गगनयान मिशन एवं आदित्य एल1 मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। वही परिवहन के क्षेत्र में रेलवे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने के लिए देश में 200 रेलवे स्टेशनों को हवाई अड्डे की तर्ज पर समस्त सुविधाओ के साथ विकसित किया जा रहा है, जिसमें हमारे गया शहर का रेलवे स्टेशन भी शामिल है और तेजी से काम चालू है डॉ कुमार ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा की यह तो झलक मात्र है, पूरे कार्यों का विवरण करने में कई दिन लग जाएंगे‌इस कार्यक्रम में नगर विधायक डॉक्टर कुमार के साथ शहर के कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं  क्षेत्रीय प्रभारी अमित लोहानी, पप्पू चंद्रवंशी,देवानंद पासवान, मुकेश चंद्रवंशी, पार्षद प्रतिनिधि  सुरेंद्र यादव, राजीव सिंह, रथ प्रभारी सुरेंद्र यादव एवम धनंजय धीरू, अमित कार्तिके, वीरेंद्र रावत, करुणा निधि गौरव सिंहा, विनोद पासवान, मनीष सिंह, इंदू प्रजापति, निशा गुप्ता, गीता देवी, मधु शर्मा, दीनानाथ चंद्रवंशी, धीरज सिंह आदि प्रमुख व्यक्ति रहे।
35
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *