इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मारीपुर से आ रही है जहां दिनदहाड़े एक व्यवसायी से बेखौफ़ बदमाशों ने 5 लाख रुपये छिनकर फरार हो गए।. घटना माड़ीपुर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया परिसर की है, जहां माड़ीपुर के ही रहने वाले ग्रिल व्यवसायी रौजे आलम से बदमाशों ने 5 लाख रूपये छिन कर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है साथ ही पुलिस सीसीटीव फूटेज को भी खंगाल रही है.
पीड़ित व्यवसायी रौजे आलम ने बताया कि वो बैंक से पैसे निकालकर निचे उतरा ही था कि बैंक के अंदर से रेकी कर रहे दो बदमाशों में उनके हाथ से पैसे से भरा झोला छिन लिया, लोगो ने शोर मचाया, पीछा किया, लेकिन दोनों बदमाश भाग निकले. पीड़ित व्यवसाई ने मामले में एक बैंक कर्मी पर संलिप्ता का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि दो लड़के बैंक में घुसे, और अंदर चैट कर रहे थे, वहीं एक बैंककर्मी भी चैट कर रहा था. हालांकि पुलिस मामले की जाँच कर रही है.
घटना को लेकर काजीमुहम्मदपुर थाना के थानाध्यक्ष राजपत कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फूटेज की पड़ताल कर रहे है, जहाँ घटना हुई, बैंक के बाहर सीसीटीवी नहीं लगा है, लेकिन अंदर के फूटेज में कुछ संदिग्ध दिख रहे हैं.
24