कल्युगी पिता ने बेटे संग मिलकर की बेटी की हत्या और दफना दिया शव, जाने क्या है मामला।

5 Min Read

उधमसिंह नगर : प्रेम प्रसंग के चलते पिता ने पुत्र के साथ मिल कर अपने नाबालिग बेटी का गला घोंट कर हत्या कर दी थी। मामा की शिकायत पर पुलिस ने पिता-पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुत्र मामला सामने आने के बाद फरार है। पुलिस टीमें उसकी दबिश दे रही हैं।

एसपी अपराध व यातायात चंद्रशेखर घोड़के ने गुरुवार को पुलभट्टा थाने में आनर किलिंग का पर्दाफाश किया। कहा कि सिरोली कलां थाना पुलभट्टा निवासी गुड्डू पुत्र मेहमूद शाह ने 27 मई को पुलिस को प्रार्थना पत्र दे उसकी नाबालिग भांजी सोनी की हत्या उसके पिता द्वारा 22 मई को कर उसका शव दफना देने की शिकायत की थी। मामले की गंभीरता को समझते हुए एसडीएम के आदेश के बाद कब्र से सोनी का शव बाहर निकाल कर उसे रुद्रपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

शव के काफी खराब हो जाने के कारण रुद्रपुर में उसका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। उसके बाद शव को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पैनल के माध्यम से वहां हुए पोस्टमार्टम में सोनी की गला दबा कर हत्या की पुष्टि होने पर तत्काल ही सोनी के पिता जाकिर अली पुत्र भूरे शाह निवासी वार्ड नंबर बीस व उसके पुत्र युनूस अली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था।

पुलिस ने दबिश देकर हत्यारोपित जाकिर अली को गुरुवार दोपहर ग्राम दडि़या थाना देवरनिया जनपद बरेली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका पुत्र युनूस इस दौरान पुलिस टीम को नहीं मिला।

एसपी अपराध घोड़के ने बताया जाकिर ने पूछताछ में बताया उसकी पुत्री कई बार मोबाइल पर बात करते पकड़ी गई थी। जिस पर उसके भाई ने उसका मोबाइल भी तोड़ दिया था। उसके बाद 22 मई को वह दूसरे मोबाइल पर फिर बात करते जब दिखाई दी तो उसने युनूस के साथ मिल कर उसकी गला दबा कर हत्या करने के बाद शव को कब्रिस्तान में दफना दिया था। इस दौरान एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ किच्छा ओमप्रकाश शर्मा भी उपस्थित थे।

हत्यारोपित पिता को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ कमलेश भट्ट के साथ सहायक उप निरीक्षक अशोक सिंह, हेड कांस्टेबल धरमवीर, कांस्टेबल ललित, चारू पंत शामिल हैं। प्रेमी मोइन से भी पूछताछपुलिस प्रेमी का नाम सामने आने के बाद पड़ोस में ही रहने वाले मोइन से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस को मोइन से अहम जानकारी हाथ लगी है। जिससे आरोपितों पर शिकंजा कसने में पुलिस को मदद मिलेगी।

पुत्री की हत्या के बाद जाकिर अली को इस बात का अंदेशा नहीं था कि वह भी पकड़ा जा सकता है। जिसके चलते जब पुत्री के बारे में मामा गुड्डू ने पूछा तो उसने स्वीकार किया कि हां मैंने सोनी की हत्या कर दी है। जिसके बाद गुड्डू ने जब पुलिस से शिकायत की तो पुलिस भी हरकत में आ गई थी। उसके बाद गांव में जब पुलिस ने जानकारी ली तो मामला आनर कीलिंग का सामने आने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को कब्र से बाहर निकलवाने की कार्रवाई की।

जाकिर को जब गिरफ्तार किया तो उसने पुलिस को अपनी पांच शादियों के बारे में बताया। पहली पत्नी तबस्सुम थी, जिससे तीन बेटे और एक बेटी सोनी हुई। सोनी के पैदा होने पर तबस्सुम का निधन हो गया। उसके बाद जाकिर अली ने चार और शादी की जिसमें से दूसरी पत्नी भी मर गई और बाकी की तीन पत्नी उसे छोड़ कर चली गईं। उनके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

पुत्री की हत्या के बाद पुलिस का शक जाकिर पर गहरा गया है। पुलिस उसकी बाकी की तीन पत्नियों के संबंध में जानकारी जुटाने में लग गई है। पुलिस इस आशंका को लेकर जांच कर रही है कि कहीं उसने अपनी तीन और पत्नियों को तो ठिकाने नहीं लगा दिया। हालात यह थे कि जाकिर छठा विवाह करने की तैयारी कर रहा था। जबकि उसके पुत्र की शादी के बाद संतानें भी हो चुकी थीं।

35
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *