- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
रांची: जिला समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
चुट्टूपालू घाटी में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर बैठक के दौरान उपायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारियों को पूरे चुट्टूपालू घाटी में दुर्घटना संभावित स्थलों पर साइनेज बोर्ड लगवाने व साइनेज बोर्ड पर दुर्घटना से बचाव संबंधित जागरूकता संदेश व एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यक जानकारी होना जल्द से जल्द सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने एनएच 23 अंतर्गत स्थल चिन्हित करते हुए साइनेज बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया।
चुट्टूपालू घाटी में लगाए गए लाइटों के कार्य नहीं करने व इसके कारण दुर्घटना की संभावना को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारियों को तत्काल रुप से कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने एवं उनके माध्यम से सभी लाइटों का ससमय कार्य करना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। वहीं उक्त आदेश की अवमानना होने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी उपायुक्त द्वारा एनएचएआई के अधिकारियों को दी गई।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय चालक एवं सवारी दोनों को हेलमेट का प्रयोग करना अनिवार्य है बिना हेलमेट के पाए जाने पर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त सह अपर समाहर्ता, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों/ अधिकारियों, एनएचएआई के अधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं सहित अन्य उपस्थित थे।
21