गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी गांव के पास नेशनल हाईवे-27 पर बाइक के धक्के से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी गांव निवासी मुस्तफा मियां की 68 वर्षीय पत्नी तैबुन नेशा के रूप में की गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
बताया जा रहा है कि कोइनी गांव की रहने वाली वृद्ध महिला तैबुन नेशा अपने घर से बाजार कुछ सामानों की खरीदारी करने के लिए जा रही थी। इस बीच एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास के लोगों की मदद से महिला को इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के क्रम में वृद्ध महिला की मौत हो गई।
25