अशोक वर्मा
मोतिहारी : विगत दो दशक से भूकंप की संभावना प्र शोध कर रहे वैज्ञानिक उमेश कुमार वर्मा द्वारा अब तक किए गए भविष्यवाणियों में लगभग 80% भविष्यवाणी सफल रहे है। उनके कार्य एवं शोध को देखते हुए बिहार सरकार ने आपदा प्रबंधन में इन्हें नियुक्त किया है। विश्व के भूकंप वैज्ञानिक समूह में भी इन्हें शामिल किया गया है । 2 अक्टूबर को जारी प्रेस विज्ञप्ति में इन्होंने बताया है कि कि 2 से 10 अक्टूबर के बीच ग्लोबल बेसिस पर माध्यम से तीव्र गति की एक भूकंपीय घटना की आशंका बनती है ।यह उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम एशिया में 6 से 7 एम रिक्टर पैमाने पर आने की संभावना है lसबसे पहली घटना 6-6.5 की बनती है। 6 से 8 अक्टूबर तक अफगानिस्तान ईरान बॉर्डर पर,
अफगानिस्तान पाकिस्तान बॉर्डर पर 6.5 से 7 एम की तीव्रता रेक्टर पैमाने पर आने की संभावना 8 से 10 अक्टूबर के बीच है।
उमेश वर्मा द्वारा की गई भविष्यवाणी अक्षर से सही साबित हुई और 3 अक्टूबर को दिल्ली एनसीआर मे तीब्र भूकंप आया वहां के सभी अपार्टमेंट के भवन हिल गए हिल
31