कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपनी बेटी के साथ ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई है. महिला का आरोप है कि पति की मौत के बाद ससुर ने उसे घर से निकाल दिया. महिला ने जब घर में घुसने की कोशिश की तो उसे ससुर ने पीट दिया. इस मामले का एक वीडियो वायरल हुआ है. पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
किदवई नगर निवासी पीड़िता राशि शुक्ला ने बताया कि कुछ समय पहले उसके पति की मौत हो गई. पति की मौत के बाद ससुरालियों का उसके प्रति रवैया बदल गया. वहीं उसके ससुर ने धोखे से ससुराल का घर भी बेच दिया. इतना ही नहीं ससुर ने उसे बेटी सहित घर से बाहर निकाल दिया. घर से बाहर निकाले जाने का जब महिला ने विरोध किया तो ससुर ने उसके साथ हाथापाई कर दी. पीड़िता ने ससुर के उत्पीड़न की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
शादी के बाद रश्मि ने एक बेटी को जन्म दिया. बेटी के जन्म के कुछ सालों बाद उसके पति की मौत हो गई. पति की मौत के बाद रश्मि पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. वह अभी तक अपने पति की मौत का गम भूल भी नहीं पाई थी कि उसके ससुर ने उसे बेटी सहित घर से निकाल दिया. अपना आशियाना बचाने के लिए रश्मि अपनी बेटी सहित ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई है.
रश्मि का आरोप है कि ससुर ने जब उसे घर से निकाला तो उसने विरोध किया और घर से बाहर नहीं निकली. इस बीच ससुर ने उसको जबरदस्ती घर से बाहर निकाल दिया. घर से बाहर निकालने पर वह सड़क पर आ गई. गुस्साए ससुर ने रश्मि को बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया. मारपीट की घटना का किसी शख्स ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
33