मोतिहारी : मेले के आयोजक संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि इस सीजन में हर साल यहां डिजनीलैंड मेला का आयोजन किया जाता है मेले का आयोजन पिछले 45 वर्षो से हो रहा है। इस बार मेला की शुरुआत 27 मई शनिवार को हुई है जो 41 दिन तक चलेगा।
यह सप्ताह में सातों दिन खुला रहेगा।
मोतिहारी के राजेंद्र नगर भवन मैदान में शनिवार से डिजनीलैंड मेला की शुरुआत हुई है। अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का मन बना रहे हैं तो यहां आ सकते हैं. यहां लोगों के मनोरंजन के लिए कई तरह के झूले आए हैं जो डिजनीलैंड मेले में आकर्षण का केंद्र होंगे. बच्चे और युवाओं के पसंद को देखते हुए यहां , नाव ,ड्रैगन ,ट्रैन, ब्रेक डान्स, मिक्की माउस , रशियन झूला, मिनी ट्रैन,लंदन ब्रिज,चांद तारा तोड़ा तोड़ा, आदि लगाए गए हैं।
मेला में तरह-तरह के जरूरत के चीजे सस्ते दामों में मिलेंगे. मेले में खाने-पीने की भी व्यवस्था होगी. यहां चाट, केक, दार्जिलिंग मोमो, फुचका , चाउमिन, रोल व मिठाई की दुकानें लगाई गई है । इसके अलावा समोसा, आलू चॉप व ब्रेड चॉप भी फूड स्टॉल पर उपलब्ध होंगे।
बता दें कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरा मेला कैंपस सीसीटीवी के नजर में रहेगा।
44