मझौलिया।पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के तहत बिभिन्न कांडो के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।जानकारी इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि सतभीड़वा से न्यायालय का वारंटी भुट्टा मुखिया, मन्ना मुखिया एवं हरिपकडी से संतोष कुमार चौरसिया तथा अमवामन बाजार से शम्भू महतो,वीरेन्द्र महतो एवं खेदु महतो को गिरफ्तार किया गया है।साथ ही दो नशेड़ियों को शराब के नशे के हालत में किशन कुमार एवं शत्रुघ्न कुमार को गिरफ्तार कर सभी आठो को मेडिकल जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
22