मझौलिया। शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर मझौलिया पुलिस ने छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र के लाल सरैया पंचायत स्थित वार्ड नंबर 15 से 25 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ कारोबारी महंगू सहनी के 25 वर्षीय पुत्र ओसियर कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उक्त जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मेडिकल जांचों प्रांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप सा मच गया है।
49