दीदीजी फाउंडेशन ने नीतू शाही को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया

2 Min Read
 पटना : सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र उल्लेखनीय योगदान देने के लिये नीतु शाही को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया।
  राजधानी पटना के कासा पिकोला में दीदीजी फाउंडेशन ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2023 का आयोजन किया था।इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र उल्लेखनीय योगदान देने वाले 40 शिक्षकों को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ की नियोजित शिक्षिका नीतु शाही को मोमेंटो और अंगवस्त देकर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान सम्मानित किया गया।नीतु शाही को यह सम्मान पद्श्री विमल जैनऔर दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद ने दिया।वहीं नीतु शाही ने ‘शिक्षक सम्मान प्रदान किये जाने के लिये ‘दीदीजी फाउंडेशन ‘की संस्थापिका डॉ0 नम्रता आनंद के प्रति आभार भी प्रकट किया।
   उल्लेखनीय है कि इस वर्ष पूरे बिहार में राजकीय शिक्षक सम्मान के लिये 20 शिक्षकों का चयन किया गया था ,जिनमें नीतु शाही को भी सम्मानित किया गया। इसकेअलावा नीतु शाही को पर्यावरण मित्र अवार्ड,स्मार्ट शिक्षक,शिक्षक आइकॉन अवार्ड्,शिक्षक रत्न,महिला सशक्तिकरण,सावित्री बाई फुले अवार्ड,मुझमें है गांधी, राष्ट्रीय गौरव शिक्षक अवार्ड,सरस्वती सम्मान समेत कई सम्मान से सम्मानित किया गया है। नीतु शाही अपने विद्यालय में सक्रिय भूमिका निभाती है। उन्होंने विद्यालय को स्वच्छता से जोड़ा,खेल-खेल में शिक्षा,गतिविधि द्वारा वर्ग को आनदंदायी बनाना ,मस्ती की पाठशाला का निर्माण बच्चों को पर्यावरण से जोड़ा,जरूरतमंद बच्चों को कॉपी,पेंसिल,स्वेटर,टाई बेल्ट आदि से मदद करना । समाज सेवी संस्था द्वारा स्कूल में बेंच डेक,दरी ,वाटर कूलर,जूता,बैग आदि दिलवाना शामिल है। नीतु शाही समय-समय पर स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित करवाती है और विजेता बच्चों को पुरस्कार देती है।
34
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *