डेंगू एवं चिकनगुनिया पर हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण

2 Min Read
  • सदर अस्पताल में जाँच व इलाज की हैं सुविधाएं
  • बरसात का मौसम डेंगू के पनपने के लिए काफी अनुकूल 
मोतिहारी । डेंगू एवं चिकनगुनिया पर जिले के चयनित चिकित्सकों का सदर अस्पताल परिसर मे एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। जिला भीबीडीसी पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन की देखरेख में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में पीएचसी एवं अनुमंडलीय अस्पतालों के चिकित्सकों ने भाग लिया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने कहा कि बरसात का मौसम डेंगू के लार्वा के पनपने के लिए काफी अनुकूल है। उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव को मच्छरदानी का प्रयोग एवं साफ सफाई आवश्यक है। वहीं इस बात का ध्यान रखना है कि घर के आसपास पानी जमा न हो। प्रशिक्षण के दौरान डेंगू एवं चिकनगुनिया के इलाज के दौरान बरतने वाली सावधानी का कैसे ध्यान रखें, इस बात को बताया गया। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरतचंद्र शर्मा ने बताया कि एलिसा टेस्ट के माध्यम से डेंगू के मरीज की पुष्टि कर सकते हैं। मरीज को हमेशा स्वउपचार से बचने की सलाह देना है।  बुखार में पारासीटामोल तथा मरीज के लक्षण के आधार पर ही हमें उसका उपचार करना है। ज्यादा मात्रा में पानी पीने की सलाह देना है।
सदर अस्पताल में जाँच व इलाज की हैं सुविधाएं: 
सीएस ने बताया कि डेंगू से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है। विभागीय स्तर से मरीजों की सेहत की निगरानी की जा रही है। सभी डेंगू प्रभावित मरीजों की सेहत सामान्य होने की जानकारी है। इसके लिए सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में विशेष रूप डेंगू वार्ड बनाया गया है। साथ ही सभी स्वास्थ्य संस्थानों में डेंगू जांच किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायी गयी है। डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स जांच की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
मौके पर सीएस डॉ अंजनी कुमार, जिला भीबीडीसी डॉ शरत चंद्र शर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, भीडीसीओ रविंद्र कुमार, जिला एवं अनुमंडलीय चिकित्सक मौजूद थे।
25
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *