- क्लब की जिला अध्यक्ष डॉक्टर रागनी रानी जी का भव्य स्वागत
अशोक वर्मा
मोतिहारी : इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने स्थानीय ज्ञान बाबू चौक स्थित बी.के. गार्डन में क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डा.रागिनी रानी जी के आगमन में एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ रागिनी रानी जी, अध्यक्ष कुमारी अमृता, वाइस प्रेसिडेंट मीरा सिंह, सचिव पुतुल सिन्हा, कोषाध्यक्ष चन्द्रलता वर्मा, आई.एस. ओ. नीलम वर्मा, एडिटर आबिदा शमीम, पीडीसी पूनम ठाकुरजी, चार्टर्ड प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश, संरक्षिका शीला गुप्ता, पीपी नूतन बाला, पीपी रंजीता गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। मंच संचालन पीपी आशा सिंह ने किया।आई एस ओ नीलम वर्मा ने इनर व्हील प्रार्थना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। स्वागत गाना पीपी निशा देव ,सिमरन एवं प्रियंका सिंह ने गाया। कार्यक्रम की शुरुआत में एग्जीक्यूटिव मीटिंग में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ. रागिनी रानी जी ने क्लब की ओर से वर्ष (2023-24) में किए गए कार्यों का मूल्यांकन किया एवं सभी कार्यों और फाइलों की सरहाना की। इस मौके पर क्लब के द्वारा बहुत सारे प्रोजेक्ट किए गए। सर्वप्रथम ईको बेंच (प्लास्टिक के खाली बोतल से बना हुआ)का उद्घाटन किया गया, जो क्लब की पीपी रजनी कौशल के द्वारा बनवाया गया है।जो गायत्री मंदिर के समीप मोती झील छठ घाट पर स्थित है। डिस्ट्रिक्ट गोल से मिले प्रोजेक्ट गाय अन्नपूर्णा जो हेनरी बाजार स्थित गौशाला में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन के द्वारा पूरा किया गया, जिसमें अपेक्षित गायों के लिए खाद्य सामग्री गौशाला को दिया गया जिसकी संयोजिका आई पीपी राखी शाह रही। उसके बाद क्लब द्वारा 100 वर्ष पूरे होने पर यूनिक प्रोजेक्ट किया गया जिसमें 100 पौधे,100 कॉपी, 100 पेंसिलें ,100 कलम,100 रबर, 100 कट्टर ,100 पेंसिल बॉक्स,100 सेनेटरी नैपकिन, 100 कपड़े से बने बैग का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ रागिनी रानी जी के हाथों से किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए प्रोजेक्ट “उड़ान “की घोषणा की गई जिसमें एक ट्राई साइकिल, एक व्हीलचेयर, चार जोड़ी बैसाखी एवं ब्लाइंड बच्चों के लिए खेल सामग्री शामिल है। प्रोजेक्ट “उड़ान” पिछले 7 सालों से क्लब के तरफ से किया जा रहा है। अध्यक्ष कुमारी अमृता ने आने वाले महीना में प्रोजेक्ट की जानकारी दी ,सचिव पुतुल सिन्हा ने अब तक के हुए प्रोजेक्ट का व्योरा दिया ।अध्यक्ष अमृता कुमारी ने एवं चार्टर प्रेसिडेंट संगीत चित्रांश ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ रागिनी रानी जी को शाल व मेमोटो देकर सम्मानित किया। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने 4 नए सदस्यों को पिन लगाकर सदस्यता ग्रहण करवाई, रीता वर्मा, मनीष गुप्ता, अनुपम कुमारी निशा प्रकाश को सदस्यता दिलाया गया। डॉ रागिनी रानी जी ने इस वर्ष डिस्ट्रिक्ट से मिले गोल टेलब्लेजर के तहत क्लब द्वारा किए कार्यों की प्रशंसा की एवं मोतिहारी लेक टाउन पुरे डिस्ट्रिक्ट 325 बिहार झारखंड में एक अपना स्थान बनाए हुए हैं इसकी प्रशंसा की। धन्यवाद ज्ञापन वाइस प्रेसिडेंट मीरा सिंह ने किया मौके पर लोकता कुमारी ,मीनू श्रीवास्तव, शीला सचदेव, राखी कुमारी, विजयलक्ष्मी सिन्हा, वंदिता सिप्पी, रंभा श्रीवास्तव, नर्मदा कुमारी, बिंदु गुप्ता ,दीपा गुप्ता ,उषा कमल श्रीवास्तव ,अंजू श्रीवास्तव ,सरोज गुप्ता आदि उपस्थित थे।
24