बिहार में इन दिनो अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो चुके हैं . अब आम लोगो की बात छोड़िए जिनपर अपराधियों पर नकेल कसने की जिम्मेवारी है उनको भी अपराधी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं.
ताजा मामला बिहार के मोतिहारी जिले का है जहाँं मां और भाई के सामने एसएसबी जवान धर्मेंद्र कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी. इलाज के दौरान एसएसबी जवान की मौत हो गई. जवान धर्मेंद्र कुमार अपनी मां का इलाज करा कर भाई के साथ बाइक से घर लौट रहे थे तभी यह वारदात हुई. मृतक जवान जिले के घोड़ासहन का रहने वाला था.
घटना चिरैया थाना क्षेत्र के नयाका टोला के पास बुधवार रात हुई. मृतक के भाई ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास मोटरसाइकिल से आए दो बदमाशों ने बाइक रुकवाई, जबकि दो अपराधी थोड़ी दूर पर खड़े थे. अपराधियों ने पैसे और मोबाइल देने की मांग की तो हमने बताया कि हम हॉस्पिटल से लौट रहे हैं, हमारे पास पैसे नहीं हैं. तो दूसरे अपराधी ने कहा कि पैसा दो नहीं तो गोली मार देगें इतने में उनसे मेरे भाई को गोली मार दी और फरार हो गए.
मृतक के भाई के अनुसार करीब आधे घंटे तक इंतजार के बाद पुलिस की गाड़ी आयी , पुलिस की मदद से वे भाई को लेकर मोतिहारी रहमानिया मेडिकल सेंटर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई के अनुसार पुलिस वाले रुक नहीं रहे थे वे बीच सड़क पर खड़े हुए तो उनकी गाड़ी रुकी और मदद मिल पाई.
मृतक के भाई मनोज ने बताया कि मेरा भाई एसएसबी में है. वह मधुबनी में पोस्टेड थे. मां का हार्ट का इलाज चलता है, उसी का इलाज कराने के लिए 15 दिन की छुट्टी लेकर घर आया था. चार दिन बाद वह वापस ड्यूटी पर जाने वाला था. तभी यह घटना घट गई. मृतक एसएसबी जवान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के सेखौन बगहा गांव का रहने वाला था. वहीं इस घटना के बाद पुरे परिवार में मातम का माहौल है.
सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि अपराधियो की पहचान कर ली गयी है। एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी निशानदेही पर शेष अपराधियो को पकड़ने को लेकर छापेमारी की जा रही है।
14