अशोक कुमार वर्मा
मोतिहारी : झमाझम वारिस मे विहिप बजरंगदल ने महावीरी झंडे पर हुए हमले के विरोध मे आज गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया तथा सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की अधयक्षता बजरंगदल के जिला संयोजक हेमंत कुमार ने किया। मूसलाधार वारिस के बावजूद भी कार्यकर्ता धरने पर अड़े रहे।
कार्यक्रम के सम्बोधन मे विहिप के बिहार झारखंड के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अधिवक्ता अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि बगहा, दरपा और मेहसी मे महावीरी झंडा के अवसर पर पूर्व योजनाबद्ध तरीके से मस्जिदो और छतो से पत्थरबाजी किया गया और उल्टे प्रशासन द्वारा मुस्लिम तुष्टीकरण के कारण हिन्दुओ पर झूठे मुकदमे किए गए और उन्हे जेल भेजा जा रहा है । उनके गिरफ्तारी के लिए छापामारी भी किया जा रहा है। इन्होने कहा कि पत्थर बाजी मस्जिद और मुस्लिम छतो से हुआ और उल्टे हिन्दुओ को फंसाया गया, यह कहां का न्याय है ?उन्होने कहा कि इस संदर्भ मे महामहिम राज्यपाल को मिलकर अवगत भी भी कराया गया है।
मौके पर विहिप विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख ई ऋषभ रंजन जिला सह मंत्री राजन तिवारी और मुन्ना तिवारी ने बताया कि हमारे हर धार्मिक तयोहारो मे ये लोग पत्थर चलाते है ,यदि यही रवैया रहा तो आपसी भाईचारा समाप्त हो सकता है। इनलोगो ने बताया कि उनके ईद बकरीद चेहललूम मे कहीं भी पत्थर नही चलते है क्योकि हिन्दू संस्कृति भाईचारा की है लेकिन वे लोग हमेशा हिंदूओ के पर्व तयौहारो को टार्गेट करते है।
मौके पर बजरंगदल विभाग संयोजक जितेन्द्र कुशवाहा और विहिप उपाधयक्ष डा संतोष श्रीवास्तव ने भी हमले की न्यायिक जांच और हिन्दुओ पर हुए मुकदमे वापस लेने की मांग की।
धरने पर बजरंगदल विधार्थी प्रमुख अभिनव पांडे, सत्येन्द्र सिंह, रतनेश सिंह ,जिला सह संयोजक उद्धेश्य गुप्ता ,सन्नी कुशवाहा , कार्याध्यक्ष हरिश्चंद्र उपाध्याय ,शेखर पांडेय , योगी अखिलेशवर दास ,नगर संयोजक राहूल सिंह ,विक्रम जायसवाल इत्यादि ने भी संबोधित करते हुए पुरे मुस्लिमो के इस रवैये के खिलाफ पुरे बिहार मे आन्दोलन चलाने की चेतावनी दी। जिला प्रचार प्रसार प्रमुख आनन्द प्रकाश तथा जिला संयोजक हेमन्त कुमार ने भी अपने सम्बोधन मे पत्थर बाजो को अपने औक़ात मे रहने की बात कही। और सडक से लेकर न्यायालय तक संघर्ष करने की बाते कही।
मौके पर आदित्य कुमार अंकित श्रीवास्तव राम प्रकाश साह इत्यादि भारी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।
27