घर बैठे गया में करें पिंडदान, जानें कब से होगा, कैसे कर सकते हैं ई-पिंडदान

1 Min Read

पितरों की आत्मा की शांति के लिए अगर आप किसी कारणवश गया नहीं आ सकते हैं तो चिंता मत कीजिए। बिहार सरकार की ओर से आपके लिए विशेष सुविधा दी गई है। आप घर बैठे ऑनलाइन पिंडदान करा सकेंगे। बिहार राज्य पर्यटन निगम की ओर से इसके लिए व्यवस्था कर दी गई है। महज 23 हजार रुपये खर्च करके आप ई-पिंडदान के जरिए आप पितरों की पूजा कर सकते हैं। यह राशि एकमुश्त जमा करना होगा। इसके बाद गया के पुरोहित विष्णुपद मंदिर, अक्षयवट और फल्गु नदी पर पिंडदान करवाएंगे। मंत्रोचार, दान-दक्षिणा और पूजा सामग्री समेत सारे विधि विधान ऑनलाइन होंगे। इस बार 28 सितंबर से 14 अक्टूबर तक पितृपक्ष मेला का आयोजन होगा।

इतना ही नहीं गया के पुरोहित पिंडदान का संपूर्ण वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाएंगे। इसे पेन ड्राइव में सेव कर यजमान को उपलब्ध करवाया जाएगा। ई पिंडदान के लिए राशि आप BDTDC के ट्रेवल ट्रेड अकाउंट पर आप जमा करवा सकते हें। बिहार राज्य पर्यटन निगम की वेबसाइट पर सारी जानकारी उपलब्ध है। यहां जाकर आप ई-पिंडदान के लिए बुकिंग करवा सकते हैं।

25
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *