पटना,सामाजिक सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार का एक शिष्टमंडल आज बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिला
शिष्टमंडल ने अगामी शिक्षक दिवस के शुभ आगमन पर नई दिशा परिवार के तत्वाधान में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार ,पटना में आयोजित होने वाले संगोष्ठी -सह= सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का अनुरोध किया । महामहिम राज्यपाल ने अपने निर्धारित कार्यक्रम को देखकर समारोह में आने की स्वीकृति देने का भरोसा दिलाया I
महामहिम ने संस्था की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली I
नई दिशा परिवार के सचिव राजेश राज के नेतृत्व में शिष्टमंडल में राजेश वल्लभ उर्फ मुन्ना यादव ‘,मुकेश कुमार वर्मा एवं कमलनयन श्रीवास्तव शामिल थे I
32