कैमूर पुलिस कप्तान के निर्देश पर पूरे जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है उसी क्रम में दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहियाँ मोड़ के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 2 पर उतरी लेन में उत्तर प्रदेश के कर्मनाशा बॉर्डर की तरफ से आ रही टाटा विंगर गाड़ी मोहनिया की तरफ जा रही थी देर रात्रि वाहन चेकिंग के क्रम में जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो विभिन्न ब्रांड का शराब बरामद हुआ
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहियाँ मोड़ के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच दो पर उत्तरी लेने मे देर रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के कर्मनाशा बॉर्डर के तरफ से आ रही है टाटा विंगर की जी डी गोनका पब्लिक स्कूल बस गाड़ी की जब सघन तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर विभिन्न ब्रांड का शराब बरामद हुआ बरामद शराब की मात्रा 1104.45 लीटर पाया गया बरामद शराब के साथ साथ वाहन को जब्त कर शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार शराब तस्कर रंजीत यादव पिता सूर्यनाथ यादव गांव सधन थाना बलुआ जिला चंदौली का बताया जाता है दुर्गावती पुलिस में शराब तस्कर के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की आवश्यक करवाई में जुट गई
34