मुजफ्फरपुर स्टेशन पर उस समय लोगों के बीच खुशी का माहौल बन गया जब एक महिला ने दिल्ली से आने वाले ट्रेन से स्टेशन पर उतरी आराधना देवी ने मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म सात पर एक बच्ची को जन्म दिया. तबीयत बिगड़ने पर टीआई नवीन कुमार और आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने संयुक्त रूप से डॉक्टर, नर्स और महिला आरपीएफ पदाधिकारी को मौके पर भेजा. जिसके बाद महिला ने प्लेटफॉर्म पर बने स्थायी कुर्सी पर लेटकर बच्ची को जन्म दिया. हालांकि, बच्ची के जन्म के तुरंत बाद सदर अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मियों की टीम और रेल डॉक्टर सालीग्राम चौधरी भी मौके पर पहुंचे. इसके बच्चा और जच्चा को आगे की जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. आराधना देवी अपने पति रघु साह के साथ दिल्ली से 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से उतरी थी. इसके बाद घर कटरा के पहसौल जाने के लिए सीतामढ़ी के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी. इस दौरान उसका प्रसव पीड़ा तेज हो गया. प्रसव को लेकर ही वह दिल्ली से कटरा लौट रही थी.
39