- प्रतिदिन की जा रही समीक्षा
- कार्यक्रम में 104 कॉल सेंटर एवं टीकाकरण सेल से समंवय स्थापित कर लिया जा रहा सहयोग
पटना- एमडीए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति में एमडीए कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. कंट्रोल रूम के माध्यम से अतिरिक्त निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, फ़ाइलेरिया डॉ वाई एन पाठक की अध्यक्षता में कार्यक्रम की दैनिक समीक्षा की जा रही है एवं 104 कॉल सेंटर के माध्यम से जिलों को कॉल किये जा रहे हैं. फ़ाइलेरिया के अधिकारीयों के साथ सभी सहयोगी संस्थाओं विश्व स्वास्थ्य संगठन, पिरामल, सीफार एवं पीसीआई के प्रतिनिधियों के साथ एमडीए कार्यक्रम की दैनिक समीक्षा की जा रही है. कंट्रोल सेंटर के माध्यम से एमडीए कार्यक्रम के दौरान उत्पन्न समस्याओं का त्वरित निपटारा कर जिलों एवं प्रखंडों तक पहुंचाने में 104 कॉल सेंटर की मदद ली जा रही है. एमडीए कार्यक्रम की दैनिक रिपोर्टिंग सुकृत्य एप के माध्यम से की जा रही है.
कार्यक्रम के दौरान निम्न बिन्दुओं पर पर की जा रही समीक्षा:
•प्रखडों द्वारा किये जा रहे दैनिक एमडीए कवरेज की समीक्षा
•दवा उपलब्धता एवं ससमय रिपोर्टिंग की समीक्षा
•दवा सेवन के बाद किसी व्यक्ति को किसी समस्या की रिपोर्ट एवं रिफ्युजल के त्वरित निपटारा की समीक्षा
•जिलों एवं प्रखंडों के द्वारा किये जाने वाले अवलोकन की समीक्षा
•कार्यक्रम के दौरान किये जा रहे अवलोकन में मिल रही समस्याओं की समीक्षा
पूछे जा रहे हैं सवाल:
कंट्रोल सेंटर के माध्यम से जिला के स्वास्थ्य अधिकारीयों एवं कर्मियों से एमडीए अभियान के क्रियान्वयन से कई सवाल पूछकर उनका पर्यवेक्षण किया जा रहा है. इसमें सभी 24 जिलों के सिविल सर्जन, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, जिला मुल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी, जिला सामुदायिक समन्वयक, प्रखंड सामुदायिक मोबीलाइजर तथा अन्य के साथ नियमित संवाद स्थापित कर कार्यक्रम के प्रगति की जानकारी ली जा रही है.
