मुजफ्फरपुर: औराई। आज राज्य सहित देश में बकरीद पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में जिले के औराई प्रखंड क्षेत्र में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आज सुबह मस्जिद में नवाज अदा किया। जिसके बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर सौहार्दपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व मना रहे हैं। आपको बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सुबह से ही बकरीद की मुबारकबाद देने को लेकर लोगों का ताता लगा रहा। वही, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस पर्व को आपसी भाईचारा तथा सौहार्दपूर्ण बनाने को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद पर्व की बधाइयां देते रहे। इधर, समाजसेवी तौफीक रजा ने कहा कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में बकरीद पर्व काफी धूमधाम से तथा आपसी सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है। इधर, विधि व्यवस्था शांतिपूर्ण रहे इसको लेकर थाना अध्यक्ष रूपक कुमार गस्ती करते दिखे।
31