अशोक वर्मा
मोतिहारी : गांधी संग्रहालय सभा भवन में महात्मा गांधी स्मृति स्तंभ एवं संग्रहालय के सचिव ब्रजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में उत्तराखंड के जोशीमठ में आई प्राकृतिक दरार के अवलोकन के लिए गांधी वादियों की एक टीम मोतिहारी से उत्तराखंड के लिए रवाना होगी जो अवलोकन कर अपना प्रतिवेदन तैयार कर उत्तराखंड सरकार को देगी। इस यात्रा की सूचना उत्तराखंड सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को दिया जायेगा। अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि उत्तराखंड स्थित जोशीमठ के लोग सहमें और डरे हुए हैं।उन्होंने कहा कि 6 माह से दरार पडी है जिससे वहां के लोग दहशत मे हैं। मानसून की दस्तक के बाद लोगों के मन में डर और ही गहरी हो गई है । जोशीमठ के ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम ठीक और वैज्ञानिक ना होने के कारण नगर में दरारें पड़ी थी।मानसून के पानी का रिसाव होने के कारण इन दरारों ने विकराल रूप धारण कर लिया और कई लोगों को बेघर कर दिया। अब बरसात शुरू होने के कारण इन दरारों में बरसात का पानी भर रहा है और बरसात का पानी भरने से दरारें मोटी चौड़ी होती जा रही है जो अनेक घटनाओं को जन्म दे रही है।गांधीवादियों की टीम उक्त स्थल का अवलोकन करेगी। और टीम अपनी प्रतिवेदन उत्तराखंड सरकार को देगी। इस यात्रा के क्रम में गांधीवादियों की टीम केदारनाथ के साथ अन्य पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेगी। अध्यक्षता करते हुए सचिव ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि इसके लिए गांधी वादियों की सूची तैयार की जा रही है ।
33