मोतिहारी में अंडर ब्रिज बना लोगों के लिए मुसीबत तो कही नहर का बांध टूटने से लोग हुए परेशान

Live News 24x7
2 Min Read

पहली खबर मोतिहारी जिले के सुगौली की है जहां जनता चौक से होकर करमवा-रघुनाथपूर जाने वाली सड़क में शीतलपुर के समीप बना अंडर पास ब्रिज में बरसात की पहली मुसलाधार बारिश से ब्रिज के नीचे पानी का जल-जमाव हो गया है जिससे उस रास्ते से गुजर रही ट्रेक्टर जाकर बीच में फस गई और चालक ने किसी तरह कुदकर अपनी जान बचाई। वही घंटों फंसी ट्रेक्टर को देख कर आने-जाने वाले राहगीर उस अंडर ब्रिज को पार करने की हिम्मत नही जुटा पा रहे थे। गौरतलब हो कि इस रास्ते से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना रहता है जो सीधे मुख्यालय से यह सड़क जोड़ती है। बरसात के कारण रास्ते ब्लॉक हो जाती है और आने -जाने का रास्ता बांधित हो जाता है। तो वही दुसरी खबर जिले के हरसिद्धि प्रखंड का है जहां मुरारपुर गुलरिया टोला के समीप नहर का बांध तकरीब 25- 30 फीट टूट गया है जिसके कारण कई गांव जलमग्न हो गए हैं कई एकड़ की खेती भी बर्बाद हो गई है। वही तेज बहाव के कारण मुरारपुर मुख्य लिंक पथ भी 15 से 20 फीट टूट गए। स्थानीय लोगों ने कहा कि सुबह 4ः00 बजे सूचना मिली की नहर का बांध टूट गया है लोगों के घर में पानी घुसने लगा। उसके बाद आनन फानन में जेसीबी को बुलाया गया। साथ ही कई घंटे के मसक्कत के बाद नहर के टूटे बांध की मरमती की गई। लेकिन अभी पूर्ण तरह से पानी का रिसाव बंद नहीं हुआ है ।

78
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *