- ब्यूटीशियन कोर्स कर आत्मनिर्भर बनेगी महिलाएं : उमाशंकर प्रसाद
अशोक वर्मा
मोतिहारी : चिलवनिया में आनंद अतिरेक, डीडीएम नाबार्ड द्वारा नाबार्ड की कृषीत्तर क्षेत्र में कौशल विकास योजना के अंतर्गत, कृषक विकास समिति संस्था द्वारा संचालित ब्यूटीशियन कोर्स पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होने सभा में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए वर्तमान युग में आत्मनिर्भरता का महत्व बताया। आनंद ने बताया कि आज के समय में ब्यूटीशियन की मांग काफी ज्यादा है क्योंकि शादी, पार्टी या कोई भी पारिवारिक समारोह हो, नारी अधिक सुंदर और आकर्षक दिखने का प्रयास करती हैं और इसके लिए वह ब्यूटीशियन का सहारा लेती हैं। उन्होंने बताया कि ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद महिलाएं अपना खुद का ब्यूटी पार्लर भी चालू कर सकती हैं और इसे आय का माध्यम बना सकती हैं। उन्होंने कहा कि ब्यूटीशियन की बढ़ती मांग को देखते हुए शहरी और ग्रामीण इलाकों में भारी मात्रा में ब्यूटी पार्लर ओपन हो चुके हैं।
कृषक विकास समिति संस्था के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने प्रतिभागी महिलाओं को बताया कि यह 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी तरह से निःशुल्क है और प्रतिभागियों को केवल नियमित रहकर लगन से प्रशिक्षण प्राप्त करना है। उन्होंने बताया कि कोर्स पूरा कर लेने के बाद उन्हें एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिसकी मदद से ब्यूटीशियन की नौकरी ब्यूटी पार्लर में मिल सकती है। ज्ञातव्य है कि नाबार्ड द्वारा कृषीत्तर क्षेत्र में कौशल विकास योजना के अंतर्गत कई तरह के क्षेत्रों में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
34