इंटरनेशनल ब्राइडल शो सीज़न 2 का आयोजन 

3 Min Read
नवादा जिले में इंटरनेशनल ब्राइडल शो के सीज़न 2 के ऑडिशन का आयोजन होटल मौर्या गार्डन में किया गया। शो के डायरेक्टर दीपू राज और मैनेजिंग प्रमुख केशरी टाइगर ने इस शो के द्वारा जिले में मॉडल बनने का सपना रखने वाली लड़कियों को यह अवसर दिया। जिले में शो के आयोजन में लेटस इंस्पायर बिहार का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। आयोजनकर्ता दीपू राज ने बताता की शो के फाइनल में लेट्स इंस्पायर बिहार के डायरेक्टर आईपीएस विकास वैभव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। आईपीएस विकास वैभव के लेट्स इंस्पायर बिहार के मुख्य उद्देश्य को भी शो के दौरान प्रसारित किया गया। लेट्स इंस्पायर बिहार के मुख्य कॉर्डिनेटर ओपी सिंह शो के दौरान मौजूद रहे। जिला हेड के रूप में एडीजे क्लासेस के संचालक  आनंद राज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शो में जज के रूप में विजय पाठक, अजनवी आकाश और अश्विनी कुमार । ब्राइडल के मेकअप के लिए अंजली मेकअप स्टूडियो की अंजली कुमारी के अलावे जिले के अन्य मेकअप आर्टिस्ट ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें प्रमुख रूप से पूजा कुमारी, रंजु कुमारी, शिल्पी प्रिया, स्नेहा कुमारी गुप्ता, आदिति कुमारी, शीतल कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, प्रिया कुमारी, सिंपी गुप्ता, दिव्या कुमारी, सत्या भारती, प्रतिमा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, मुस्कान कुमारी, कृति शर्मा, प्रियंका चौहान, मोनिका चौधरी, प्रीती वर्मा ने अपनी भूमिका निभाई। इस शो का मुख्य उद्देश्य अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़े रहना है इसलिए शो में मौजूद सभी ब्राइडल भारतीय परिधानों में मौजूद रही। ऑडिशन में सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपने जलवे बिखेरे। शो के आयोजक और फ़ैशन इवेंट्स कम्पनी के दीपू राज ने बताया कि प्रतिभागियों को प्रोफेशनल मेकअप, फोटोशूट और एड शूट का काम दिया जो आज तक किसी ऑडिशन में देखने को नहीं मिला। इन्होंने बताया कि फोटोग्राफी के लिए रॉयल शूट, श्री राम स्टूडियो, एके स्टूडियो का सहयोग सराहनीय रहा। शो के दौरान नृत्य और गायन का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रणव और जानवी के नृत्य पर उपस्थित दर्शक झूम उठे। शो के अंत मे सभी प्रतिभागियों के साथ लेटस इंस्पायर बिहार के जिला कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इसमें लेट्स इंस्पायर बिहार, नवादा के विश्वजीत कुमार, शुभम वत्स, केशव कुमार, विक्रम विपुल के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
28
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *