बिहार में बेखौफ अपराधियों ने चलती ऑटो में व्यवसाई को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

Live News 24x7
4 Min Read

खबर बिहार के आरा जिले की है जहां लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हथियारबंद अपराधियों ने एक बार फिर से तांडव मचाया है. इस बार बदमाशों ने चलती ऑटो में सवार एक व्यवसाई को सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्तिया गांव के पास पीरो-बिहिया स्टेट हाईवे की है .मृतक की पहचान जगदीशपुर कोतवाली वार्ड नंबर 13 निवासी 62 वर्षीय मुनमुन प्रसाद के रूप में हुई है। जो जिले के एक बड़े आलू के कारोबारी हैं और बिहिया के जज बाजार स्थित दुकान भी है. जहां मृतक और इनका परिवार 40 वर्षों से इस व्यवसाय से जुड़ा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार खुनी वारदात को अपराधियों ने उस वक्त अंजाम दिया है, जब आलू कारोबारी मुनमुन प्रसाद गुरुवार की रात बिहिया स्थित अपने दुकान को बंद कर बड़े बेटे के साथ ऑटो पर सवार होकर जगदीशपुर अपने घर आ रहें थे. तभी इसी बीच काले रंग के स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन की संख्या में हथियार से लैस बदमाश अचानक चलती ऑटो में पीछे बैठे व्यवसाई मुनमुन प्रसाद को गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इधर घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह के साथ स्थानीय थानाध्यक्ष विगाउ राम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दिया है.

वही मृतक के बेटे विक्की कुमार ने बताया कि आज रात करीब 8 बजे के आसपास मेरे पिता जी मुनमुन प्रसाद और मेरे बड़े भाई सोनू कुमार अपने बिहिया के जज बाजार स्थित आलू के दुकान को बंदकर ऑटो पर सवार होकर घर आ रहें थे. इसी बीच एक काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन की संख्या में हथियार से लैस बदमाश ऑटो को ओवरटेक कर मेरे पिता जी को गोली मार दी. इससे उनकी घटना घटनास्थल पर मौत हो गई. मेरे पिता या हमारे पूरे परिवार के साथ किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है. गोली किसने और क्यों मारी है. इसका हम लोगों को पता नहीं है.

वहीं हत्या की जानकारी मिलने के बाद इंडिया गठबंधन के आरा लोकसभा प्रत्यासी सुदामा प्रसाद सदर अस्पताल पहुंच परिजनों को सांत्वना दिए व मीडिया से बात करते हुए एनडीए सरकार पर कई आरोप लगाते हुए बोले कि विगत एक सप्ताह के अंदर तीन हत्या हो गई कहां है सुशासन कि सरकार. एनडीए सरकार में अपराधियों के अंदर से सरकार व पुलिस का डर खत्म हो चुका है .आचार संहिता का फायदा उठा अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे है .भोजपुर एसपी अपराधियों संग कड़ा रुख अख्तियार करें और अपराध पर लगाम लगाए अन्यथा आचार संहिता का पालन करते हुए हम लोग इसका विरोध शूरू करेंगे.

बहरहाल पुलिस घटना का प्रत्यक्षदर्शी मृतक के बेटे सोनू प्रसाद और ऑटो के चालक करण कुमार दोनों लोगों से घटना को लेकर जानकारी लेते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है।

132
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *