प्रिंट मीडिया पर पाठकों का भरोसा आज भी बरकरार : सुशील

4 Min Read
  • नवबिहार टाइम्स के 34वें स्थापना दिवस समारोह का शानदार आयोजन
  • वालीबुड सिंगर अल्ताफ राजा ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
औरंगाबाद। सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार सिह ने कहा है कि आज देश को निष्पक्ष, विकासोन्मुखी और सकारात्मक पत्रकारिता की बहुत जरूरत है।
कल रात औरंगाबाद स्टेडियम में दैनिक नवबिहार टाइम्स की ओर से आयोजित 34वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिह ने कहा कि विकास को तेज करने एवं समाज को सही दिशा देने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है और आंचलिक इलाकों से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र इस भूमिका का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया पर पाठकों का भरोसा आज भी बरकरार है।
सांसद ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा मजबूत स्तंभ है और इसके तीनों अन्य स्तंभों पर अपनी सजग नजर रखता है। उन्होंने कहा कि मीडिया को आज सकारात्मक रूख रखते हुए काम करने की जरूरत है और समाज के सजग प्रहरी के रूप में जनता को जागरूक करने की दिशा में जोर देने की आवश्यकता है। सांसद ने नवबिहार टाइम्स के 34 वर्षों के सफर में सकारात्मक पत्रकारिता की सराहना की। बिहार विरासत विकास समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि पिछले 34 वर्षों से बिहार के सुदूरवर्ती इलाके से नियमित रूप से दैनिक समाचार पत्र का प्रकाशन महत्वपूर्ण कार्य है और क्षेत्रीय विकास में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
डॉ कुमार ने कहा कि समाचार पत्रों की क्ष्ोत्र के विकास और जनजागरण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने समाचार पत्रों को प्रोत्साहित करने और पत्रकार हित में भी कई महत्वपूर्ण बातें कही।
समारोह को विधायक आनंद शंकर, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व सांसद वीरेंद्र कुमार सिह ने भी संबोधित किया। आगतों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक एवं संपादक कमल किशोर ने किया। इस अवसर पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय को डॉ राजेंद्र प्रसाद शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर सिगर अल्ताफ राजा ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से उपस्थित हजारों श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान समाज के ऐसे प्रमुख हस्ताक्षरों को उनके सामाजिक सरोकारों के लिए सम्मानित किया जिसकी वजह से समाज को सही दिशा मिली है। इनमें पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव घनश्याम राय, जाने-माने शिक्षाविद डॉक्टर सुरेश गुप्ता, आनंद प्रकाश एवं विद्यासागर (लाला शंभूनाथ सम्मान), पटना के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर विकास कुमार और डॉक्टर सोनाली गुप्ता, श्री सीमेंट लिमिटेड, रोहतास के वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र मिश्र, रोटरी क्लब की गवर्नर डॉ शोभा रानी, जाने-माने चिकित्सक डॉ रवि रंजन, रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सतीश सिह, नगर पार्षद शोभा सिह, डॉ असित रंजन, डॉ बीके सिंह, डॉक्टर वीरेन्द्र सिह, यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रभात मिश्रा एवं डॉ शशि कुमारी, उद्यमी तथा बेस्ट चॉइस के संचालक राहुल कुमार, जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर निर्मल कुशवाहा, पटना के जाने-माने उद्यमी तथा आरती पूजा अप्लाई सेंटर के निदेशक कृष्णदेव प्रसाद, डीसीबी बैंक प्रबंधन शामिल है। पत्रकार मदन कुमार को बेस्ट ब्यूरो चीफ का भी सम्मान दिया गया। यह सम्मान औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिह, विधायक आनंद शंकर सिह, बिहार विरासत विकास समिति के अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम कुमार, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक वीरेन्द्र कुमार सिह के द्बारा संयुक्त रूप से दिया गया।
53
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *