बेतिया में आम के बगीचे में मिला युवक का शव : प्रेम-प्रसंग में हत्या की जताई आशंका

Live News 24x7
3 Min Read

खबर बिहार के बेतिया जिले की है जहां एक युवक का शव आम की डाली से लटका हुआ मिला है। घटना जिले के नौतन थाना क्षेत्र के बुढवलिया गांव की है। इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दी है। मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टि मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हत्यारों को ढूंढने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ता की मदद ली, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। हत्यारों को खोजने के लिए 5 किलोमीटर तक कुत्ता दौड़ लगाते रहा। पीछे-पीछे लोगों का हुजूम भी चलता रहा। लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक युवक की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पाठकजी के बजार निवासी स्वर्गीय मोहन साह के 18 वर्षीय बेटे सूरज कुमार के रूप में की गई है। सूरज के माता-पिता नहीं हैं। वह दक्षिण तेल्हुआ के बुधवलिया में अपने जीजा बृजेश यादव के घर पर रहता था। युवक की मौत कैसे हुई है, इसको लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है। डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है। प्रथम दृष्ट्या यह मामला हत्या का लग रहा है।

वहीं, सूरज की बहन रानी देवी ने बताया कि साजिश के तहत मेरे भाई की हत्या की गई है। उसने बताया कि सूरज नेपाल के प्रवानी पुर में मजदूरी का काम करता था। अचानक शुक्रवार सुबह लोगों द्वारा जानकारी मिली की उसका शव गांव के उतर रफीक खान के आम के बगीचा में पेड़ से लटका हुआ मिला है। इसके बाद हमलोग पहुंचे।

रानी ने बताया कि पिछले कुछ दिन पहले मेरे गांव के एक लड़की को लेकर भगा गया था। इसके विरुद्ध नौतन थाना में आवेदन पड़ा हुआ है। लेकिन लड़की के परिवार वाले के दबाव से लड़की को हमलोगों ने मागवा कर दे दिया था। लेकिन फिर भी लड़की के परिजनों की तरफ से धमकी दे रहे थे।

122
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *