अशोक वर्मा
समस्तीपुर : उत्तर बिहार का महत्वपूर्ण ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर संस्था की अंतरराष्ट्रीय हेड दादी रतन मोहनी की जन्म शताब्दी समारोह बड़े ही भव्य स्वरूप एवं आत्मिक भाव से मनाई गई।
जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर उत्तर बिहार के प्रमुख सेवा केंद्रो की बहने एवं भाई शामिल हुए ।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बिहार एवं झारखंड प्रभारी राजयोगिनी बीके रानी दीदी पधारी थी ।उक्त अवसर पर रानी दीदी के साथ सभी बहनों को विशेष रूप से ताज पहनाकर मोमेंटो ,दादी जी का चित्र देकर एवं चुनरी ओढा कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन के दौरान बीके रानी दीदी ने कहा कि सौभाग्य है कि दादी रतन मोहिनी जी की पालना हमें मिल रही है। दीदी जी ने दादी रतन मोहिनी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अल्पायु में बाबा की उन्हें पहचान मिली और स्थापना के समय ईश्वरीय आदेशानुसार 14 वर्षों तक वे बिल्कुल दुनिया से कटकर घोर तपस्या में लीन रही। उनके कार्यकाल में यह संस्था विश्व के कई देशों में फैली ।दादी जी गुणो की खान थी यही कारण था कि उन्हें बहुत से प्रभागो की जिम्मेदारी मिली जिसका निर्वहन उन्होंने बड़े ही सलीनता के साथ किया ।आज संस्था पूरे विश्व में सेवा विस्तार कर रही है। परिवर्तन की बेला है इसलिए हमें पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हेड दादी जानकी जी के बातों को स्मरण में रखना है, उनका स्लोगन है कि ” मैं कौन मेरा कौन”? रानी दीदी ने यह भी कहा कि हम लोगों की मम्मा बराबर कहती थी कि हर घड़ी को अंतिम घड़ी समझो। दीदी जी ने यह भी कहा कि परिवर्तन की बेला में सभी सेवा केंद्र पर विशेष योग भठठी का आयोजन होना चाहिए। अंतिम समय में व्यर्थ को तो बिल्कुल ही समाप्त कर देना है तथा अपनी स्थिति इतनी श्रेष्ठ बनानी है कि जल्द से जल्द हम संपूर्णता को प्राप्त करें ।रानी दीदी ने यह भी कहा कि जिन बहन और भाई ने अपना जीवन बाबा के कार्य में लगाया वे अपना भाग्य बना लिये और बहुतों का कल्याण भी किया। बाबा ऐसे बच्चों पर बहुत खुश रहता है।कहा कि अब तो साक्षात्कार का भी समय आ गया ,हमें अपनी स्थिति इतनी श्रेष्ठ बनानी है कि हम अंतिम दृश्य को देख सके। उक्त अवसर पर टाटा सेवाकेंद्र प्रभारी राज योगिनी बीके अंजू,किशनगंज की बीके कटिहार सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुनीता पूर्णिया प्रभारी जी के मुकुट एरिया प्रभारी बेके उर्मिला सुपौल प्रभारी जी के शालिनी दरभंगा प्रभारी जी की आरती मधुबनी प्रभारी बीके संगीता सीवर सेवा केंद्र प्रभारी डी के मंजू मुंगेर सेवा केंद्र प्रभारी डी के जयमाला प्रभारी जी के हादसा मुंबई से बीके मीणा बेतिया सेवा केंद्र प्रभारी बीके अंजना दीदी, भागलपुर की बीके अनीता, बगहा सेवा केंद्र प्रभारी बीके अबिता ,अरेराज सेवा केंद्र प्रभारी बीके मीणा ,केसरिया प्रभारी बीके मनोरमा ,बेगूसराय सेवा केंद्र प्रभारी बीके कंचन ,समस्तीपुर सेवा केंद्र प्रभारी,मोतिहारी, सीतामढ़ी आदि सेवा केंद्रो की प्रभारी बहनो ने भाग लिया। सभी ने दादी रतन मोहिनी के जीवन पर प्रकाश डाला । स्वागत भाषण समस्तीपुर सेवा केंद्र प्रभारी बीके सविता बहन ने किया ओम प्रकाश भाई ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर मंत्र मुग्ध कर दिया ।स्वागत नृत्य शुभेच्छा की बहुत ही सराहनीय रही।
