अशोक वर्मा
मोतिहारी : कृषि विज्ञान केन्द्र, पीपराकोठी में आयोजित किसान लाभार्थी सम्मेलन को महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अलेकर जी ने भी संबोधित किया। 3000 प्रगतिशील किसान एकत्रित हुए थे। सभा के बाद सभी किसान भाई-बहनों ने पूरे प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। इस परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल को-ऑपरेटिव प्रशिक्षण संस्थान,पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय एवं पशु प्रजनन उत्कृष्टता केंद्र के अलावे अन्य कई प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित है। पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह कहा कि 9 वर्षों के अंदर पिपरा कोठी कृषि विकास का तीर्थ बन गया । सम्मेलन में हजारों किसानों की भागीदारी रही सम्मेलन के बाद किसानों ने कृषि विज्ञान केंद्र में हो रहे शोध से उत्पादित सेव नारंगी को भी देखा साथ-साथ कृषि के क्षेत्र में हो रहे विकास के नए रूप को प्रथम प्रथम बार वहां देख कर के आश्चर्यचकित रह गये ।
18