कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर निकले विवादित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. मनीष कश्यप लगातार क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं. इसी बीच यूट्यूबर मनीष कश्यप को कुछ महिलाओं के द्वारा दूध से नहलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सूत्रों की मानें तो मनीष कश्यप यूट्यूबर हैं और वह भली-भांति जानते है कि लोग किस तरह से वीडियो को वायरल करेंगे, इसलिए उन्होंने खुद ही गांव के लोगों से अपने आप को दूध से नहलवाने के लिए बोला. दूध से नहा रहे यूट्यूबर मनीष कश्यप का यह वीडियो पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया प्रखंड के रतनपुर गांव का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मनीष कश्यप एक जगह पर बैठ गए हैं, जिसके बाद कुछ महिलाएं प्लास्टिक के डब्बे में 40-50 लीटर दूध भरकर मनीष कश्यप के ऊपर डाल रही हैं. वहीं पीछे खड़े लोग मनीष कश्यप के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. वहीं मनीष कश्यप हाथ जोड़कर लोगों का आभार प्रकट कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि निर्दलीय चुनाव लड़ रहे यूट्यूबर मनीष कश्यप जब चुनावी प्रचार करने बंजरिया प्रखंड के रतनपुर गांव में पहुंचे तो महिलाओं ने गांव से दूध इकट्ठा किया और उन्हें दूध से नहलाया. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को लेकर अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं.
बता दें कि जेल से निकलने के बाद मनीष कश्यप लगातार कई राजनीतिक पार्टियों के संपर्क में रहें, लेकिन किसी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. मनीष कश्यप बेतिया बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल के घर भी गये थे, लेकिन आज उनके ही खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.
77