मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के अध्यक्षता में अपराध संगोष्ठी की समीक्षा बैठक की गई । आपकों बता दें कि लोकसभा चुनाव और रमजान के मद्देनजर मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने वारंटियों की गिरफ्तार के लिए अभियान चलाने का आदेश थानेदारों को दिया है। मंगलवार को एसएसपी कार्यालय में शहरी और पश्चिमी अनुमंडल के सभी थानेदारों के साथ उन्होंने क्राइम मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानाध्यक्षों से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों पर चर्चा कर दिशा निर्देश दिए। बैठक में वाहन चेकिंग, गश्ती और वारंटियों के मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का आदेश दिया गया। एसएसपी ने सख्त लहजे में कहा कि सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी चेत जायें। शिकायत मिलने पर कार्रवाई तय है। थानों पर पहुंचने वाले हर मामले को निष्पादित किया करें। थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों के गुंडापंजी में शामिल अपराधियों की कुंडली भी तैयार कर लें। किसी थाना क्षेत्र में शराब बिकने पर कार्रवाई होगी। क्राइम मीटिंग म ेंएसएसपी ने थानेवार लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि की समीक्षा की।
66