- बाल विवाह मुक्त गांव का घोषणा पत्र जारी करते पंचायत मुखिया व अन्य
अशोक वर्मा
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल प्रखंड के धनगढ़वा कौड़िहार पंचायत का लौकहां व कौड़िहार गांव को रोल मॉडल के रूप में बाल विवाह मुक्त गांव घोषित मुखिया तब्बसुम आरा ने इसकी घोषणा की है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया तब्बसुम आरा एवम मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी बेतिया ऑफिस 47वीं वाहिनी रक्सौल इंस्पेक्टर (AHTU), मनोज कुमार शर्मा एवम मुखिया पति नायाब आलम सरपंच अतिउल्लाह आलम उर्फ हीरो बाबू, उप मुखिया बिजली राउत, वार्ड सदस्य बिनोद यादव, चंद्रावती देवी, व प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण कि जिला समन्वयक आरती कुमारी द्वारा किया गया ।
प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण की परियोजना एक्सिस टू जस्टिस के तहत नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के आवाहन पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत करीब 1 वर्षों से निरंतर प्रयास से गांव में जागरूकता कार्यक्रम एवं बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई जा रही थी। घोषणा पत्र जारी करते हुए पंचायत मुखिया तब्बसुम आरा व मुखिया पति नायाब आलम द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार की सात निश्चय योजना में से एक योजना बाल विवाह हैं इस कुरीतियों के अंत के लिए चलाए जा रहे अभियान को प्रयास जूविनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण के सहयोग से एवं ग्रामीणों के सहयोग से 1 वर्षों तक निरंतर पहल कर सफल बनाया गया हैं । मैं प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण की आरती कुमारी एवम मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी (AHTU) इंस्पेटर मनोज कुमार शर्मा को हार्दिक शुभकामनाएं दे रहा हूं क्योंकि इनके द्वारा निरंतर प्रयास से बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर रोक लगाने के लिए प्रयास की गई। वही मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा द्वारा बताया गया की बाल यविवाह एक अभिशाप बन गई हैं हमारे समाज के लिए, जिससे बच्चो /बच्चियों की शिक्षा, स्वास्थ्य व जीवन को प्रभावित कर रही हैं। बैठक की अध्यक्षता आरती कुमारी जिला समन्वयक प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चंपारण के द्धारा किया गया। मौके पर मुखिया पति नायाब आलम द्वारा प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता एवम किरण वर्मा को धनगढ़वा कौड़िहार पंचायत में बाल विवाह रोक थाम हेतु उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी बेतिया ऑफिस 47वीं वाहिनी रक्सौल से अरविंद दिवेदी, अमृता कुमारी, टीनू कुमारी आदि उपस्थित थे।
