अशोक वर्मा
मोतिहारी : अभी के समय में मशरूम की मांग काफी ज्यादा बढ़ी है। मशरूम खाने में स्वादिष्ट होने के साथ शरीर के लिए भी बहुत फायदेमंद है। मशरूम में भरपूर मात्रा में विटामिन और कैल्शियम पाया जाता है। इसी वजह से यह हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है। ये बातें नाबार्ड डीडीएम आनंद अतिरेक ने 29 जनवरी 2024 को सुगौली प्रखण्ड के श्रीपुर चिंतमनपुर गाँव में 30 महिलाओं के 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन के दौरान कही। आनंद ने बताया कि नाबार्ड की देख रेख में एनजीओ कृषक विकास समिति के द्वारा 60 महिलाओं को दो बैचों के अंतर्गत मशरूम उत्पादन पर प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने प्रशिक्षुओं को पूरी लगन के साथ नियमित रूप से इस निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम से लाभ उठाने की सलाह दी।
कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, छपवा बाजार के शाखा प्रबन्धक संजीत कुमार राय ने बताया कि भारत सरकार पीएमएफ़एमई के अंतर्गत काफी कम दर पर खाद्य उद्योगों की स्थापना के लिए ऋण देती है। उन्होंने एनजीओ को अधिक से अधिक महिलाओं को पीएमएफ़एमई के अंतर्गत ऋण दिलवाने के सलाह दी।
कृषक विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने प्रशिक्षुओं को बताया कि कार्यक्रम के समापन के बाद सभी महिलाओं को प्रमाणपत्र तथा स्टायपंड राशि भी प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में जीविका के अधिकारी तथा सीएम भी उपस्थित थे।
