बिहार में अब चोर भी हाइटेक हो गए है ताजा मामला बिहार के छपरा जिले से सामने आया है। जहां पुलिस ने मशरक के हनुमानगंज गांव में अज्ञात चोरों के द्वारा छोड़े गए एक स्कॉर्पियो में पुलिस ने 12 बकरी और बोका बरामद किए हैं। जिसमें पांच बकरियो की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की सुबह वे टहलने के लिए छपरा मशरक एस एच 90 पर निकलें थें उसी दौरान हनुमानगंज गांव में कोल्ड स्टोरेज के पास एक स्कार्पियो लावारिस हालत में पड़ी हुई थी जो दुर्घटनाग्रस्त थी जब उसमें देखा गया तो एक दर्जन बकरी लदी हुई थी और बकरी का मुंह बिजली के टेप से बंद कर दिया गया था।
वही लोगो ने इसकी सुचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच परताल में जुट गई। ग्रामीणों ने बताया कि बकरी की चोरी करने वाले इस गिरोह के सदस्य स्कॉर्पियो से विभिन्न गांवों में रात्रि में जाते हैं और बकरी चुराकर स्कॉर्पियो में रख लेते हैं। स्कार्पियो देख कर कोई भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता था कि 15 लाख की गाड़ी से बकरी की चोरी हो सकती है। ग्रामीणों के अनुसार, बकरी चिल्लाए नहीं और किसी को पता नहीं चले इसके लिए बकरी के मुंह पर बिजली का टेप लगा देते हैं और गाड़ी के शीशे को काला या धूल और कीचड़ लगा देते थे, ताकि गाड़ी के अंदर कोई देख न सके कि उसमें क्या रखा है।
70