गया शहर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है वार्ड नं 34 के विभिन्न हिस्सों में पानी पानी के लिए आम जनता तरह रहे हैं।यह समस्या पिछले चार दिनों से वाटर सप्लाई बंद होने के कारण उत्पन्न हुआ है।इस समस्या से ग्रस्त लोगों ने वार्ड पार्षद के घर पहुंचकर इस पानी की समस्या से निजात दिलाने की माग की है इसपर वार्ड पार्षद ने कहा कि पेयजल आपूर्ति करनै वाले अधिकारी और कर्मचारी फोन नही उठाते हैं। पिछली बार इसी समस्या को लेकर आंदोलन किया तो नगर आयुक्त ने एफआईआर करवाई गई,ऐसे में आम जनता की इस समय यह गम्भीर समस्या को कैसे निजात दिलाई समझ में नहीं आ रहा है।इस समस्या को लेकर लोगों ने कहा कि पेयजल आपूर्ति नही की गई तो सडक पर आऐगे। वार्ड नं 34 के पुलिस लाइन आदी इलाकों में यह पानी की समस्या बनी हुई है। वार्ड पार्षद शीला कुमारी ने कहा कि गर्मी के शुरुआत से यह पानी की समस्या बनी हुई है।इंन्होने कहा की ज़िम्मेदार अफसर के लापारवाही के कारण आमजन स्थानीय पार्षद खरी खोटी सुना रहे हैं।