मशरक (सारण) मशरक के महाराणा प्रताप चौक के पास बाइक दुर्घटना में 2 शख्स को घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। घायल इसुआपुर थाना क्षेत्र के विसुनपुरा गांव निवासी मो इजराम अली और राजा बाबू हैं। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। घटना के बारे में भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि वे मशरक बाजार से हनुमानगंज गांव जा रहे थे कि महाराणा प्रताप चौक के पास बाइक सवार दो शख्स घायल हालत में सड़क किनारे गिर घायल पड़े थे जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया और परिजनों को सूचना दी गई।
45