ब्रह्माकुमारी की अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पीकर राजयोगी बीके कंचन बहन का दो दिवसीय  कार्यक्रम संपन्न

4 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : जुलाई माह में बीके कंचन बहन का इंग्लैंड में प्रवचन का कार्यक्रम है। जिले के दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन नगर के चंद्रा लाइफ लाइन हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित “राजयोग मेडिटेशन शिविर एवं तनाव मुक्त  जीवन” विषयक सेमिनार के साथ हुआ । सेमिनार का उद्घाटन बिहार की  प्रसिद्ध  ब्रह्माकुमारीज  स्पीकर राजयोगिनी बीके कंचन बहन,  बीके मीणा दीदी, बीकेअशोक वर्मा, डा० हेना चंद्रा ने  दीप प्रज्वलित कर किया। आगत अतिथियों का स्वागत डॉक्टर हेना चंद्रा ने किया। उन्होंने वर्तमान भागदौड़ की जिंदगी में खुशहाली लाने को प्रयासरत  ब्रम्हाकुमारीयों द्वारा विश्व भर में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
बतौर मुख्य वक्ता बीके कंचन दीदी ने विषय पर बोलते हुए कहा कि वर्तमान समय मनुष्य सुख के अनेक साधन इकट्ठे कर लिए हैं ,धनसंपदा में भी वृद्धि होती जा रही है लेकिन साथ-साथ जीवन तनावपूर्ण होता जा रहा है ।उन्होंने कहा कि दुआओं का जमा खाता हीं तनाव मुक्त जीवन का आधार बनता है।सभी से मीठा व्यवहार करें घर में सुख शांति आएगी। सहज राजयोग के अभ्यास से हम अपने जीवन को खुशनुमा बना सकते हैं, उन्होंने  कहा कि आत्मा का परमात्मा  से संबंध  जोडने को हीं योग कहते हैं। वर्तमान समय जन्म मरण के चक्कर में आने से आत्माओं  की शक्ति  कम हो गई है ,अगर आत्मा सशक्त हो जाए तो अनेक समस्याओं का समाधान स्वत: हो जाएगा । उद्घाटन  करता मेयर प्रीति कुमारी गुप्ता ने कहा कि मेरे कंधे पर  बड़ी जिम्मेवारी आई है जिसका निर्वहन करने का मैं पूरी कोशिश कर रही हूं। उन्होंने कहा कि मुझे कुछ विशेष शक्ति चाहिए जिससे नगर वासियों के आकांक्षा को पूर्ण कर सकूं। उन्होंने कहा कि  बचपन से ही मै शिव की भक्त हूं, और यह संस्था ज्योति बिंदु परमपिता परमात्मा शिव को ही याद कर  अपने अंदर शक्ति भरती है। मैं चाहती हूं कि मुझे भी संस्था द्वारा शक्ति मिले। डॉक्टर लाल बाबू प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस संस्था की बहुत प्रशंसा करते हैं । वर्तमान समय देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रोपति मुर्मू जी खुद  ब्रम्हाकुमारी है। जिले की वरिष्ठ राजयोगिनी बीके मीना दीदी ने कहा कि मनुष्य अपने तनाव का जन्मदाता खूद है ।खानपान मे अशुद्धता, असंयमित  जीवन शैली, असीमित इच्छाओं का होना हीं वर्तमान समय जीवन मे बढते तनाव का मुख्य कारण है। अतः इस पर नियंत्रण करके तनाव मुक्त जीवन हम बना सकते हैं
संचालन के दौरान बीके अशोक वर्मा ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के अंदर देश ने जो सबसे  ज्यादा खोया है वह है  मूल्यों का हास  होना है।
दो दिवसीय पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में बीके कंचन बहन ने सुगौली में नवनिर्मित सेवा केंद्र भवन का उद्घाटन किया और वहां उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित किया। नगर से हिन्दी बाजार सेवा केंद्र द्वारा  बनिया पट्टी मोहल्ले के नए भवन में  2 जून की रात्रि के  सत्र में सेवा केंद्र के भाई बहनो को  खुशनुमा जीवन कैसे हो विषय पर विशेष वर्ग चलाया।
39
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *