बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने बिजली के पोल से तार चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बिजली तार चोर गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो देसी पिस्टल, चार कारतूस, तीन कैंची कटर मशीन, एक मारुति इको भान, नौ मोबाइल, बिजली का तार और रस्सा बरामद हुआ है।
इनकी गिरफ्तारी के बाद जिला के कई प्रखंडों में हुए बिजली के तार चोरी के मामले में कमी होने का अनुमान जताया जा रहा है। इन चोरों की गिरफ्तारी पहाड़पुर थाना क्षेत्र में पहाड़पुर-सोनवल पथ में मनुषदेव बाबा स्थान के पास से हुई है।
एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पहाड़पुर सोनवल रोड में मारुति इको गाड़ी में कुछ अपराधियों के देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई। तत्काल अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में पहाड़पुर थाना और आसूचना इकाई के अधिकारियों की टीम बनाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।
टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर छापेमारी की। छापेमारी में मारुति इको गाड़ी में सवार नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी तलाशी लेने पर हथियार और कारतूस के अलावा तार काटने के औजार बरामद हुए। जब इन लोगो से सख्ती से पूछताछ की गई।
तब उनलोगों ने बताया कि हमलोग रात में घूम-घूम कर बिजली के तार का चोरी करते हैं और बिजली विभाग के संवेदक को बेच देते हैं। बिजली का तार खरीदने वाले संवेदकों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधियों में आठ अपराधी मोतिहारी जिले के रहने वाले है तो वही एक गोपालगंज जिला का रहने वाला है। इनकी गिरफ्तारी के बाद हरसिद्धि, कोटवा और पिपराकोठी थाना क्षेत्र में कई किलोमीटर तक हुए बिजली तार के चोरी मामले का खुलासा हुआ है।
46