गुजरात के राजकोट में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां एक शख्स ने ट्रक से कुचलकर अपनी पत्नी,बेटे और उसके प्रेमी की कथित तौर पर हत्या कर दी. हालांकि, शुरुआत में तो ये लगा कि यह हादसा है. लेकिन जब पुलिस ने इस मामले की पड़ताल की तो सच सामने आया. दरअसल, यह हादसा नहीं मर्डर था. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक महिला का नाम पारुल दफड़ा है. उसका कैटरिंग का काम करने वाले नवनीत वरु नामक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया था. इसके बाद बीते बीस दिनों से वह अपने पति को छोड़कर प्रेमी नवनीत वरु के साथ रहने लगी थी. वह अपने साथ 12 साल के बेटे को भी लेकर गई थी.
आरोपी पति प्रवीण दफड़ा इस बात से नाराज था. उसने पुलिस से नवनीत के खिलाफ शिकायत भी की थी. इस मामले में पुलिस की टीम ने पारुल और उसके प्रेमी नवनीत को भक्तिनगर थाने बुलाया था और पूछताछ भी की थी.पूछताछ के दौरान पारुल ने पुलिस को बताया कि उसके प्रेमी ने कोई जबरदस्ती नहीं की, वह अपनी मर्जी से नवनीत के साथ गई थी.
इसके बाद प्रवीण ने पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या का प्लान बनाया. उसने ऐसा मर्डर प्लान बनाया, ताकि लोगों को लगे कि हादसे में तीनों की मौत हुई है. आरोपी प्रवीण दफड़ा ट्रक लेकर अजीदेम चौकड़ी के पास हाईवे पर नवनीत और पारुल का इंतजार करने लगा. इसी दौरान नवनीत, पारुल और उनका 12 साल का बच्चा एक्टिवा पर सवार होकर जैसे ही आए, उसने तीनों को ट्रक से कुचल दिया.
एसीपी भावेश जाधव ने कहा कि आरोपी की पत्नी और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी, लेकिन प्रेमी नवनीत गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान उसने अपने बड़े भाई हितेश को बताया कि पारुल के पति ने तीनों पर ट्रक चलाया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रवीण दाफड़ा को गिरफ्तार कर लिया. कुछ देर बाद उपचार के दौरान नवनीत की भी मौत हो गई.
35