नगर थाना क्षेत्र के शुक्लवा गांव के पास नहर में बहती हुई एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। मृतिका महिला की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव निवासी दशरथ यादव के 40 वर्षीय पत्नी सुमन देवी के रूप में की गई।
बताया जाता है की नगर थाना क्षेत्र के शुक्लवा गांव के पास स्थिति नहर में बहते हुए शव को स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया। शव देख कर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल नगर थाने को दी। सूचना पाकर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को नहर से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुटा गई है।
मृतिका के पति दशरथ मांझी ने बताया
मृतिका के पति दशरथ मांझी ने बताया की गुरूवार की रात पूरा परिवार खाना खाकर सोया था। लेकिन सुबह जब उठ कर देखा गया तो वह घर से गायब थी। काफी खोजबीन किया गया लेकिन उसका कही पता नही चल सका। जिसके बाद स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है।
53